रवि कुमार सैनी
शाहपुरा उपखंड की ग्राम पंचायत मामटोरी कला के गोनकासर गांव में कालू राम और बलराम के मकान के पीछे खेत में रविवार सुबह भूख प्यास से निढाल घायल अवस्था और बेहोश हालत एक पैंथर पड़ा ग्रामीणों को दिखा, जिससे आसपास के लोगों मे हड़कंप मच गया। इस पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने मामले की सूचना सरपंच और वन विभाग की टीम को दी।मामटोरी कला निवासी रिशपाल गुर्जर ने बताया कि सुबह टहलने जाने वाले लोगों ने जब सुबह कालूराम और बलराम के मकान के पीछे खेत में बेहोश पैंथर को देखा तो उन्होंने ढाणी के लोगों को बुलाकर देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान ग्रामीणों ने सरपंच मामटोरी कला उपेंद्र कुमार बुनकर को अवगत करवाया गया।
सरपंच उपेंद्र कुमार बुनकर ने वन विभाग की टीम को फोन कर मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर वन विभाग फॉरेस्ट बाबूलाल, रूढ़मल, शाहपुरा रेंज के रेंजर धर्मवीर चौधरी मौके पर पहुंचे।घायल हुए बेहोश अवस्था में पड़े पैंथर के मुंह में वन विभाग की टीम ने पानी डाल कर देखा तो पैंथर हांफने और खांसने लगा। इस पर उन्होंने घायल पैंथर को लेजाने के लिए जयपुर से रेस्क्यू की टीम को बुलवाया।प्राथमिक उपचार के दौरान प्रथम डोज लगाने के बाद उसको उपचार के लिए नाहरगढ़ ले जाया गया।फोरेस्ट बाबूलाल मीणा का कहना है कि जयपुर से रेस्क्यू टीम को बुलवाया गया, पैंथर को चेक किया गया। जयपुर चिड़ियाघर के डॉक्टर अशोक कुमार तंवर ने बताया कि पैंथर बीमारी से ग्रस्त था। पैंथर बुजुर्ग होने के कारण उसके शिकार करने के दांत घिसे से हुए हुए थे। पैंथर का पीछे वाला एक पाव भी जख्मी था।शाहपुरा में अब से पूर्व दो जिंदा पैंथर भी पकड़े गए थे। फॉरेस्टर बाबूलाल ने बताया कि शाहपुरा उपखंड के हनुतिया गांव से वर्ष 2008 में जंगलों से एक पैंथर को रेस्क्यू कर जिंदा पकड़ा था। वहीं शाहपुरा के घासीपुरा पहाड़ी से वर्ष 2020 में एक पैंथर को रेस्क्यू कर जिंदा पकड़ा था।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद