कोटपूतली के पवाना अहीर मे सेठ मूलचंद प्रभुदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे शैक्षिक उन्नयन व भौतिक विकास के प्रति ग्रामवासियों के सकारात्मक सहयोग के क्रम मे प्रधानाचार्य महेश चंद यादव के आग्रह पर औमप्रकाश मीणा पुत्र मूलचंद मीणा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि ने दस ऑफिसियल कुर्सी भेंट की तथा विद्यालय मे डबल बैटरी व इन्वर्टर उपलब्ध करवाने की घोषणा की। प्रवक्ता रामकरण यादव ने बताया कि सेठ गौकुल चंद मित्तल द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों मे आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। इससे पहले ग्यारह हजार रूपये सहयोग रतिराम यादव व मनोज सिंह तंवर तथा ग्यारह हजार रूपये घीसाराम राव साहब द्वारा विद्यालय को सहयोग दिया है ,इसी के साथ अमीचंद यादव भूरी पीछा द्वारा भी एक बडी अॉफिस टेबिल सीसे सहित उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई। सरपंच पूरणमल खटीक व प्रधानाचार्य महेश चंद यादव ने सभी सहयोग कर्ताओं का आभार प्रकट करते हुये समस्त ग्रामवासियों व भामाशाहों का विद्यालय विकास के प्रति बहुत ही काबिलेतारीफ अनुकरणीय सहयोग के लिए साधुवाद देते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद