रवि कुमार सैनी
राजस्थान राज्य पुरस्कृत शिक्षक संघ की ओर से 6 सितंबर को शाहपुरा की कल्याण सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले 25 शिक्षकों का सम्मान होगा। सम्मानित होने वाले शिक्षक शाहपुरा और विराटनगर ब्लॉक के होंगे। इस शिक्षकों को अच्छा काम और अच्छा परिणाम देने के लिए सम्मानित किया जाएगा। ये शिक्षक होंगे सम्मानित संघ अध्यक्ष हनुमान सहाय शर्मा और महामंत्री चंद्रभान पलसानियां ने बताया कि समारोह में लोचूकाबास प्रधानाचार्य कांशीप्रसाद शर्मा, शाहपुरा की बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल प्रधानाचार्य पवन कुमार जाट, देवन प्रधानाचार्य प्रकाशचंद शर्मा, कल्याणसिंह उमावि शाहपुरा प्रधानाचार्य रूडमल कपूरिया, नवरंगपुरा प्रधानाचार्य प्रकाशचंद उपाध्याय, रामपुरा प्रधानाचार्य रूडाराम जाट, निठारा के व्याख्याता अनिल कुमार वर्मा, नाथावाला के पवन कुमार चौधरी, कल्याणसिंह शाहपुरा के प्रकाशचंद्र जाट, मनोहरपुर के रामावतार स्वामी, भाबरू के जयकिशन मीणा, आंतेला के जयसिंह रैगर, विराटनगर के प्रकाशसिंह शेखावत, जसवंतपुरा के रामावतार शर्मा, बागावास अहिरान के उमा तिवाडी, कुंभावास के वरिष्ठ अध्यापक अचल सिंह यादव, भीखावाला के रामनिवास यादव, टोडी के श्रवणलाल गुर्जर, रघुनाथपुरा के सेडूराम गुर्जर, छापुडा खुर्द के विष्णु नारायण शर्मा, लेटकाबास के शारीरिक शिक्षक सुरेश कुमार ढबास, शाहपुरा की राउप्रावि नंबर 1 की अध्यापिका सिणगारी देवी, शिवसहाय का ढेर के अध्यापक कैलाशचंद सैन, सोठाना के अध्यापक फूलचंद मीणा व छापुडा कलां के अध्यापक राजेन्द्र सिंह यादव आदि का सम्मान किया जाएगा।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद