रवि कुमार सैनी
शाहपुरा प्रदेश में गोवंश में फैल रहे लम्पी वायरस की रोकथाम के उपाय करने और मृतक गोवंश के मालिकों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर भाजपा किसान मोर्चा पदाधिकारियों ने राज्यपाल के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री ओपी यादव के नेतृत्व में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारियों ने राज्यपाल के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर बीरबल सिंह को ज्ञापन दिया।शाहपुरा निवासी भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री जगदीश सैनी गुड्डू ने बताया की प्रदेश में गोवंश पिछले 3 माह से लम्पी स्किन डिजीज के संक्रमण से जूझ रहा है। इस बीमारी से बड़ी संख्या में गायें काल का ग्रास बन चुकी और निरंतर मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है।
किसान मोर्चा पदाधिकारियों ने पशुपालकों को मृत गोवंश का मुआवजा देने, पशु चिकित्सा अधिकारियों एवं पशुधन सहायकों की तत्काल भर्ती करने, देशभर में संचालित गोशालाओं को सहयोग और स्टांप ड्यूटी एवं शराब से प्राप्त सेस को शत-प्रतिशत गोवंश संरक्षण के लिए दिए जाने की मांग की।इधर, लम्पी संक्रमण से लगातार गोवंश की हो रही मौत को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन शर्मा जवानपुरा ने भी उचित प्रबंध करने की सरकार से मांग की है। इस अवसर पर भाजपा जयपुर देहात जिलाध्यक्ष कैलाश ताखर, प्रदेश कार्यालय मंत्री धर्मेंद्र कुंतल, शहर जिलाध्यक्ष बिरदीचद जाट, किसान मोर्चा देहात उत्तर महामंत्री दिनेश शर्मा, जयपुर देहात मोर्चा कोषाध्यक्ष हरी बल्लीवाल, शहर जिला महांत्री प्रदीप सामोता, जिला मंत्री बनवारी यादव, दक्षिण जिला महामंत्री मोहन दादरवाल, अखेराम चौधरी, ओमप्रकाश प्रजापत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद