खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोतानाला पुलिया से गुजर रही हरियाणा रोड़वेज बस अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई। जिससे 2 लोगों की मृत्यु हो गई व 13 जने घायल हो गये। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर सभी घायलों को बहरोड़ के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पनियाला के समीप सोतानाला पुलिया पर किसी वाहन को ओवरटेक करते समय हरियाणा के रेवाड़ी डिपो की बस ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे बस के पुलिया से नीचे गिर जाने से 13 सवारियाँ गंभीर रूप से घायल हो गई।
वहीं 2 लोगों की मृत्यु हो गई जिनमें एक युवक व महिला है। मृतकों की पहचान क्रमश: कोटपूतली के नारेहड़ा निवासी रतन सिंह तंवर (50) पुत्र मूलसिंह तंवर एवं फूली देवी (55) पत्नी सुगन चंद सैनी निवासी ढ़ाणी उपली कोठी, कोटपूतली के रूप में हुई है।
पुलिस द्वारा घायलों के बारे में जानकारी ली जा रही है। हादसे की सूचना पर डीएसपी आनंद राव व बहरोड़ थाना प्रभारी वीरेंद्रपाल विश्नोई, पनियाला थाना प्रभारी हितेश शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे। हादसे के बाद बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद