खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली श्रीगंगानगर जिले के घड़साना में बार एशोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता विजय सिंह झोरड़ के आत्महत्या का मामला लगातार गहराता ही जा रहा है। उक्त मामले को लेकर मंगलवार को स्थानीय अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम तहसीलदार सूर्यकान्त शर्मा को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की माँग की है। ज्ञापन में बताया कि अधिवक्ता विजय सिंह झोरड़ ने पुलिस प्रताडऩा से परेेशान होकर विगत सोमवार को अपने निवास पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
अभिभाषक संघ कोटपूतली ने दोषी पुलिस अधिकारियों को तुरन्त प्रभाव से बर्खास्त किये जाने व घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने, पीडि़त परिवार को एक करोड़ रूपये का मुआवजा व मृतक आश्रितों को नौकरी दिये जाने की माँग की है। इस दौरान उपाध्यक्ष एड. रणजीत कुमार मीणा, सचिव ओमप्रकाश सैनी, संयुक्त सचिव ज्योति शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार अग्रवाल, कमल कसाना, शक्ति सिंह कसाना, डॉ. अभिलाष मीणा, महेश सराधना समेत अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे। वहीं दुसरी ओर घटनाक्रम के विरोध में अभिभाषक संघ द्वारा मंगलवार को कार्य का बहिष्कार करते हुए सभी न्यायालयों में पैन डाउन हड़ताल की गई।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद