रवि कुमार सैनी
शाहपुरा छात्रसंघ चुनावों की आचार संहिता समाप्त होने के बाद अब विजेता रहे छात्रसंघ पदाधिकारियों की ओर से विजयी जुलूस निकालकर जीत का जश्न मनाया जा रहा है।शाहपुरा कस्बे के बाबा गंगादास राजकीय महिला महाविद्यालय में निर्विरोध नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष रूचिका सहित सभी पदाधिकारियों का उनके समर्थकों की ओर से शाहपुरा कस्बे में डीजे के साथ विजयी जुलूस निकालकर जीत का जश्न मनाया गया। इस दौरान लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। इससे पहले सुबह राजकीय महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. अनामिका सिंह के मुख्य आतिथ्य में नव निर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया। अध्यक्ष रूचिका निठारवाल ने छात्राओं की हर समस्याओं के लिए सदैव तत्पर रहने का भरोसा दिलाया। इस दौरान नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष कोमल कुमारी गुर्जर, महासचिव निकिता सारण व संयुक्त सचिव पूजा रुंडला का भी माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद कस्बे में विजयी जुलूस निकाला गया। जिसका अग्रवाल समाज के अध्यक्ष पवन भगेरिया, पूर्व थानाधिकारी रामेश्वर प्रसाद बगडिया, पार्षद पुनीत भगेरिया, पार्षद माली देवी सहित कई लोगों ने सम्मान किया। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ममता कपूरिया, प्रिया सामोता, पूजा वर्मा, छात्र सीनेटर निशा रोलानिया, मौसम जाट, प्रियंका जाट, शालु, खुशी, ऋतु, शिवानी, अंजली, कोमल मीणा, मधु जाट, पार्षद इंद्राज पलसानिया, पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश हरितवाल, अशोक व्यास, छात्रसंघ अध्यक्ष बबलेश चौधरी, रामकुमार पलसानिया समेत बडी संख्या में छात्राएं व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद