नीमराना। आज पंचायत समिति कार्यालय नीमराणा में सभागार के सौंदर्यकरण एवं नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन प्रधान संतोष बलवान सिंह यादव व विकास अधिकारी संजय कुमार भाजपा जिलाध्यक्ष बलवान सिंह यादव ने
फीता काटकर किया । पंचायत समिति के अधिकारी व सरपंच गणों ने प्रधान संतोष बलवान सिंह यादव का राठ की पगड़ी शॉल उड़ाकर आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया ।
साथ ही पूर्व प्रधान बलवान सिंह यादव का साफा पहनाकर स्वागत किया गया । पूर्व प्रधान बलवान सिंह यादव ने संबोधित करते हुए कहा पंचायत समिति नीमराणा पहले भी विकास कार्यों में अग्रणी रही पंचायत समिति 2010 से लेकर 15 तक चार बार सम्मानित हुई । इसी प्रकार आने वाले समय में विकास की गंगा बहेगी हम सब साथ मिलकर कार्य करेंगे राजस्थान में ही नहीं पूरे हिंदुस्तान में विकास कार्यों को लेकर पंचायत समिति नीमराणा का नाम दर्ज कराने का कार्य किया जाएगा । कर्मचारी कार्यक्रम और कार्यालय तीनों व्यवस्थित होते हैं तो विकास का कार्य होता है । सौहार्द वातावरण से सकारात्मक विचारों का आदान-प्रदान होता । कार्यालय अच्छा होने से कार्य करने की क्षमता बढ़ती है । आने वाले समय में पंचायत समिति नीमराणा कार्यालय को बहुत ही सुंदर परिसर बनाने का कार्य किया जा रहा है ।
आज पंचायत समिति नीमराणा के मीटिंग हॉल जैसा बना है हर पंचायत समिति पर इसी प्रकार के मीटिंग हॉल बने ऐसा सभी सरपंचों से आग्रह किया । इस अवसर पर संजय कुमार यादव विकास अधिकारी राजेश कुमार पवार ओमप्रकाश निर्मल अभय सिंह यादव सहायक विकास अधिकारी कैलाश चंद जांगिड़ सहायक प्रशासनिक अधिकारी लीला राम जाट कनिष्ठ सहायक मुकेश कुमार यादव सहायक लेखा अधिकारी सरपंच संघ अध्यक्ष उमाशंकर यादव समस्त ग्राम विकास अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी ब्लॉक अध्यक्ष श्री रतन लाल यादव महावीर प्रसाद यादव मंत्रालय कर्मचारी ब्लॉक अध्यक्ष श्री दीपचंद उमेद कुमार यादव भाजपा जिला महामंत्री उमेद सिंह भाया भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंडित वीरू भारद्वाज सरपंच ज्योति यादव सरपंच जसवंत सिंह सरपंच परमानंद सरपंच अकीरा सरपंच हरि सिंह सरपंच कुमार शंकर सरपंच रज्जन देवी सरपंच वीरमति यादव सरपंच सरला देवी सरपंच रविंदर सरपंच श्याम सुंदर सरपंच नरसिंह सरपंच सुरेंद्र सिंह सरपंच मंजू देवी सरपंच ममता योगेश चौहान सरपंच ममता यादव सरपंच किताब देवी सरपंच ज्योति बाई सरपंच अनिता देवी सरपंच अर्जुन सिंह सरपंच अजीत सरपंच सुनील कुमार सरपंच संजीव कुमार सरपंच लीलाराम सरपंच रामस्वरूप निशू गुप्ता पंचायत समिति सदस्य नीतू गोपीचंद रविंद्र कुमार बाबूलाल कुमार संजय कुमार समस्त कनिष्ठ सहायक समस्त सरपंच समस्त पंचायत समिति सदस्य दीपेंद्र यादव सहायक कार्यक्रम अधिकारी समस्त नरेगा कार्मिक ग्राम रोजगार सहायक व पंचायत समिति के समस्त कार्मिक पंचायत समिति सदस्य श्रीमती नीतू देवी आदि।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद