रवि कुमार सैनी
शाहपुरा ग्राम पंचायत स्तर पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल आज से शुरू होंगे। 29 अगस्त से शुरू होने वाले ग्रामीण ओलंपिक खेल एक सितंबर तक आयोजित होंगे। शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र की 37 ग्राम पंचायतों में इन खेलों का आयोजन किया जाएगा। शाहपुरा में ग्राम पंचायत स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेल का क्षेत्रीय विधायक आलोक बेनीवाल ग्राम गुलाब बाड़ी व नयाबास में सुबह 11 बजे शुरुआत की। इसके अलावा प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्रतियोगिता शुरू होगी।
सोमवार से शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों में कबड्डी, शूटिंग वॉलीबॉल, टेनिस क्रिकेट, खो-खो, वालीबॉल व हॉकी खेल खेले जाएंगे। इन खेलों में 412 टीमों के 5197 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। सीबीईओ गेंदालाल बुनकर ने बताया कि कबड्डी में 155 टीम होंगी, जिसमें 1814 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसी प्रकार शूटिंग वालीबॉल में 42 टीम व 452 खिलाड़ी, टेनिस क्रिकेट में 148 टीम व 2006 खिलाड़ी, खो-खो में 11 टीम व 220 खिलाड़ी, वॉलीबॉल में 36 टीम व 357 खिलाड़ी, हॉकी में 20 टीम व 348 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद