खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपुतली राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ के आव्हान पर नोडल के सभी पशुधन सहायक पशु चिकित्सा सहायक आज से सामुहिक हड़ताल पर चले गए इससे कोटपुतली क्षेत्र की करीब सभी ग्राम पंचायतों के पशु चिकित्सालय पर ताले लटक गए इससे पशुपालकों को इस समय गायों में फैल रही लम्फी बिमारी का उपचार मिलना बंद हो गया है
युनियन के प्रवक्ता बुद्दराम गुर्जर ने बताया की हमारी 11 सुत्री मांगे काफी समय से लंबित चल रही है पिछले मार्च महीने में युनियन ने 29 दिन सामुहिक हड़ताल की थी
उसके बाद 12 अप्रेल को मुख्य सचिव व पशुपालन सचिव के साथ मांगो के पुर्ण करने की लिखित सहमति मिली थी लेकिन चार माह बाद भी 11 मांगो में से एक मांग भी पुर्ण नही हुई
अभी 21 अगस्त को भी पशुपालन सचिव द्वारा भी एक सप्ताह में मांग पुर्ण करने का समय मांगा गया था लेकिन मांग पुर्ण नही होने पर मजबुरन संघ को सम्पुर्ण तालाबंदी का कदम उठाना पड़ा है।।
संध के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी संजय सैनी ने बताया की हमारी मुख्य मांग पदनाम परिवर्तन,पे ग्रेड मेल नर्स ग्रेड 2 के अनुरूप करना, डिप्लोमा कोर्स की अवधि 3 साल 6माह करना, वीए को एचडीए दिलवाना आदी मांगे हैं।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद