रवि कुमार सैनी
राजनीति की प्रथम सीढ़ी छात्रसंघ चुनाव में शाहपुरा क्षेत्र की बीएनडी राजकीय कला महाविद्यालय में 21 वर्षों बाद अनुसूचित जाति वर्ग के लाखनी निवासी छात्रनेता अनिल कुमार बुनकर अध्यक्ष पद पर विजय घोषित हुए। महाविद्यालय में अध्ययनरत 5144 विद्यार्थियों में 1732 ने मतदान का प्रयोग किया।जिसमें अध्यक्ष पद पर विजय हुए अनिल कुमार बुनकर को 572 मत प्राप्त करते हुए निकटतम प्रतिद्वंदी को 113 मतों के अंतराल से हराया। समर्थकों ने बुनकर को साफा, माल्यार्पण व मिठाई खिलाकर बधाई दी।अध्यक्ष पद पर विजय हुए अनिल कुमार बुनकर का समर्थकों ने गांव में विजयी जुलूस निकाला। चुनाव में विजयी हुए बुनकर ने कहा कि मैं सदैव छात्र हितों के लिए संघर्ष करता रहूंगा और किए गए वादे निभाऊंगा। इस दौरान जुलूस में लेटाकाबास रागनी सरपंच प्रतिनिधि रोहिताश मीणा, वार्ड पंच सीएम अटल, मनीन्द्र वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, बृजेश जेवरिया, दिनेश कुमार वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र व ग्रामीण उपस्थित रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद