दीपक यादव (खैरथल)
खैरथल, 26 अगस्त। राजकीय महाविद्यालय खैरथल में छात्रसंघ चुनाव 2022 में अध्यक्ष के पद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय गुप्ता ने जानकारी दी कि छात्रसंघ चुनाव में कुल 419 नामांकित विद्यार्थियों में से 348 विद्यार्थियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इस प्रकार महाविद्यालय में कुल 83.05 प्रतिशत मतदान हुआ। मताधिकार करने वाले विद्यार्थियों में 78.38 प्रतिशत छात्राओं और 86.90 प्रतिशत छात्रों ने मतदान किया।
प्राचार्य डॉ. अंजू रानी ने महाविद्यालय में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने हेतु सक्रिय सहयोग प्रदान करने के लिए उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ बास, तहसीलदार किशनगढ़ बास तथा पुलिस की ओर से सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस उप-अधीक्षक तथा थानाधिकारी खैरथल का आभार जताया।
उन्होंने जानकारी दी कि दिनांक 27 अगस्त को प्रातः 10 बजे मतगणना आरम्भ हो जाएगी जिसके बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद