खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली स्थानीय पुलिस थाना ने गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल द्वारा पैण्डिंग प्रकरणो में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिये गये है , जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विधा प्रकाश के निर्देशन मे वृत्ताधिकारी वृत्त डॉ . संध्या यादव के सुपरविजन मे थानाधिकारी सवाई सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।
गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन कर थाना हाजा के प्रकरण संख्या 606/2020 धारा 3,5,6,8,9 गोवंश अधिनियम मे दो वर्ष से फरार मुलजिम प्रवीण भाई तलपदा पुत्र बालू भाई तलपदा जाति तलपदा उम्र 39 साल निवासी विष्णुपुरा कंजोडा थाना नडीयाद जिला खेडा ( गुजरात ) को गुजरात से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।
अन्य खबरे
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।
हाईवे पर गड्ढे व पुलिया पर सेफ्टी दीवार नहीं होने से हुआ हादसा NH-8 मनोहरपुर पुलिया की घटना।