रवि कुमार सैनी
शाहपुरा के नायन गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरपंच अन्नू सैनी के मुख्य आतिथ्य व प्रधानाचार्य कमल कुमार योगी की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया। जन्माष्टमी पर्व पर भामाशाह सत्य नारायण जांगिड़, श्यामा देवी, आईआईटीएम प्रदीप शर्मा व डॉ मनीष जांगिड़ ने अपने दादा घीसू लाल मिस्त्री की स्मृति में स्कूल के 16 प्रतिभावान विद्यार्थियों को 48 हजार की राशि के चेक वितरित की।मुख्य अतिथि अन्नू सैनी ने कहा कि स्कूल से निकल कर सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय विकास के लिए तत्पर रहना चाहिए। भामाशाह सत्य नारायण जांगिड़ ने कहा कि मातृभूमि की सेवा करने से जो सुख मिलता है उसकी अनुभूति बहुत आनंददायक होती है।प्रधानाचार्य कमल कुमार योगी ने बताया कि भामाशाह परिवार ने पूर्व में भी विद्यालय में कंप्यूटर लैब सहित अन्य विकास कार्यों में सक्रिय सहयोग किया। वहीं भामाशाह रेखराज यादव ने कार्यालय के लिए चार डनलप कुर्सियां भेंट की। भामाशाह यादव व शिक्षक विजय मीणा ने विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया।इस दौरान राजन जांगिड़, मालीराम शर्मा, लखन जांगिड़, गौरी शंकर मीणा, रेखराज यादव, पूर्व पसस अशोक कलवानिया, रामचंद्र जाट, सुमन जांगिड़, अमित रोहिल्ला, सुरेंद्र यादव, राजेंद्र कलवानिया, महेश सैनी, सुरेंद्र कुड़ी , नरोत्तम शर्मा सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण व विद्यार्थी मौजूद रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद