खबराना लोकेश मीणा
बूंदी के इंद्रगढ़ नगर पालिका में चल रहे प्रशासन शहरों के संग शिविर का कोटा संभागीय प्रेक्षक आर डी मीणा ने औचक निरीक्षण कर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मोती शंकर नागर व नगर पालिका चेयरमैन बाबूलाल बैरवा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं नगर पालिका मीटिंग हॉल में आर डी मीणा ने 6 लोगों को पट्टे वितरण किए।
निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अधिशासी अधिकारी व चेयरमैन से प्रशासन शहरों के संग शिविर संबंधित जानकारी ली। जानकारी अनुसार इंदरगढ़ नगर पालिका में अब तक 281 पत्रावलिया आ चुकी है। 210 पत्रावलीयों का इंद्रगढ़ नगर पालिका स्तर पर निस्तारण किया जा चुका है।
इस दौरान पट्टे वितरण कार्यक्रम में कोटा संभागीय प्रेक्षक आर.डी. मीना, नगर पालिका चेयरमैन बाबूलाल बैरवा अधिशासी अधिकारी मोती शंकर नागर, पार्षद कालू लाल नरवाल, समाजसेवी रशीद शोरगर सहित नगरपालिका कर्मचारी मौजूद रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद