खबराना लोकेश मीणा
बूंदी के लाखेरी मेज नदी में पानी की आवक बढ़ने से बड़ाखेड़ा कुवे के खाल में आया उफान मेज नदी में बढ़ते जलस्तर से बदखेड़ा के कुवे के खाल की पुल्या के उप्पर पानी आगया जिससे बड़ाखेड़ा लाखेरी मार्ग हुवा बाधित बड़ाखेड़ा से 5 गाँव ओर जुड़ते जिनका सीधा सम्पर्क इस मार्ग से होते हुवे लाखेरी उपखण्ड को जोड़ता है|
पानी की आवक से लाखेरी से 6 गावँ का सम्पर्क कटा जबकि सरकार द्वारा इस पुल्या का निर्माण ऊंची पुल्या के रूप में करवाया गया है पहले यह बहुत नीचे हुवा करती थी मेज नदी आगे जाकर चम्बल में मिलती है कोटा बैराज से लगातार पानी की निकासी के चलते चम्बल उफान पर है इस दौरान मेज नदी पर थोक लगा होने के कार
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद