शाहजहांपुर । अपहरण कर मारपीट करने के मामले मे फरार चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है।
प्रशिक्षु आरपीएस मुकेश चौधरी एवं थाना इंचार्ज हनुमान यादव ने बताया की13 अप्रैल को सानौली निवासी दीपक पुत्र कर्णसिहं ने मामला दर्ज करवाया था की वह अपनी छोटी बहन को जाटबहरोड छोडने गया था। इसी दौरान पवन एवं जतिन द्वारा अपहरण कर एक सुनसान कुंऐ पर अपने साथियों द्वारा मारपीट की गई।
जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। मामले मे फरार चल रहे जयवीर पुत्र कुलदीप धानक निवासी जाटबहरोड, पवन पुत्र धनपत निवासी जाटबहरोड एवं मोनु पुत्र मुकेश यादव निवासी जौनायचा को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले मे पूर्व मे एक बाल अपचारी को बाल सुधार ग्रह ने दाखिल करवाया है एवं जतिन जाट व गिल्लु उर्फ गौतम निवासी जाटबहरोड को पूर्व मे गिरफ्तार कर चुके हैं। जो अभी मामले को लेकर जेल मे बंद है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।