खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली के निकट ग्राम गोनेड़ा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज़ादी की 76वीं वर्षगांठ पर मुख्य कार्यक्रम बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि सरपंच देवेंद्र रावत ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का आगाज़ किया जब भी आपके सामने सरकारी विद्यालय का नाम लिया जाता है तो टपकती छत,टूटी दीवारे और अव्यवस्थाओ का ख्याल आता हैं लेकिन ये सब बीतें जमाने की बातें हैं।
कोटपूतली के ग्राम गोनेडा स्थित राजकीय विद्यालय में विद्यालय का कायाकल्प देखते ही बनता हैं।
एकदम साफ कॉरिडोर,व्यवस्थित कमरे साथ ही बच्चों के लिए कम्प्यूटर लैब के साथ साथ डिजिटल लाइब्रेरी जहां ऑनलाइन पढ़ाई के साथ साथ विद्यार्थियों के लिए ऑफलाइन किताबे भी उपलब्ध हैं।
विद्यालय की प्रिंसिपल शोभा चौधरी ने बताया कि विद्यालय के लिए हरसंभव प्रयास जारी है पढ़ाई के साथ-साथ परिसर की गुणवत्ता बढाने की भी कोशिश स्थानीय सहयोग से की जा रही हैं।
आपको बता दें कि प्रिंसिपल शोभा चौधरी विद्यालय के विकास में निजी सहयोग के साथ साथ अपने बच्चे को भी सरकारी विद्यालय में ही पढ़ाती है जो कि एक मिसाल है।
सरपंच देवेंद्र रावत ने भी विद्यालय में अपनी तरफ से मदद करने की बात कही और विद्यालय में सरपंच परिवार के द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल गोनेड़ा में स्कूल भवन में जीने के अभाव में जर्जर होते भवन में जीने का निर्माण एड.देवेन्द्र रावत (सरपंच) श्री मानसिंह रावत व उमादत्त रावत ने अपने निजी खर्चे से जीने का निर्माण करवाया ताकि भवन की समय समय पर सफाई हो सके।इस पर प्रधानाचार्य ने सरपंच देवेन्द्र व उमादत्त रावत का धन्यवाद ज्ञापीत किया।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद