खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली। 76 वें स्वतंत्रता दिवस पर शहर स्थित सैनी सभा भवन नं 1 व 2 पर सैनी सभा द्वारा झंडारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। झण्डा रोहण अध्यक्ष राकेश सैनी ने किया । इस दौरान राष्ट्रगॉन गाकर ,भारत माता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर प्रसाद वितरण हुआ।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष बिडदीचन्दसैनी,जगदीश खेमजी ,विवाह समिति अध्यक्ष रामकुमार सैनी,सचिव एङ योगेश सैनी ,उपाध्यक्ष रोहिताश सैनी ,कोषाध्यक्ष रामसिंह सैनी , संरक्षक ओमप्रकाश सैनी,
प्रकाश तोंडवाल, मिङिया प्रभारी बिल्लूराम सैनी , विक्की माली मधुरा प्रशाद सैनी ,पप्पू राम सैनी राणेश्याम सैनी ,रामोतार सैनी , ललित सैनी. राजेश सैनी, , विक्रम सैनी. मनोज सैनी ,सुनिल सैनी,मोहन सैनी ,विजय सैनी आदि समाज के लोग उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद