खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली आज आज़ादी महोत्सव के अवसर पर ग्राम पंचायत सांगटेड़ा में आयोजित झण्डा रोहण कार्यक्रम का आयोजन सरपंच सोनू चौधरी की अध्यक्षता में निम्न स्थानों पर किया गया ।।
शहीदों के सम्मान में झण्डा रोहण शहीद की वीरांगना पुत्र व परिवार के सदस्य दुवारा किया गया
राजकीय उच्च माध्यमिक विधायक साँगटेड़ा में शहीद अशोक जाट के पुत्र के साथ ध्वजारोहण किया गया बालिका स्कूल में शहीद ख़ूबराम के परिवार के सदस्यों के साथ ध्वजारोहण किया गया ।
आयुर्वेद केंद्र पर डॉक्टर नमिता जी के साथ ध्वजारोहण किया गया। स्वस्थ केंद्र पर डॉक्टर राजेश जी व संतोष जी के साथ ध्वजारोहण किया गया ।
ज्ञानदीप आदर्श सीनियर सैकंडरी स्कूल सांगटेड़ा में रामचंद्र जी , सुभाष जी के साथ ध्वजारोहण किया गया ।इस अवसर पर समाज मे भाई चारा बनाये रखने व राष्ट्र हित मे सहयोग करने की की अपील ।।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद