(अनिल बजाज शीलगांव) मुंडावर उपखंड क्षेत्र के समीपवर्ती गांव शीलगांव कला में इंद्र कुमार की निर्मम हत्या के विरोध में ग्राम वासियों ने किया प्रदर्शन ।
जालौर के सुराणा गांव की घटना को लेकर एक निजी स्कूल के टीचर द्वारा छात्र इंद्र कुमार जो कक्षा 3 का 9वर्षिय छात्र था जिसकी एक मात्र मटके का पानी पीने के वजह से टीचर को इतना गुस्सा फूटा की निजी स्कूल संचालक छैल सिंह ने बच्चे को इस कदर पीटा कि एक मात्र पानी पीने की वजह से बच्चे ने अपनी जान देनी पड़ी
ग्राम वासियों द्वारा दोषी अध्यापक इंद्र कुमार को सजा-ए-मौत का एलान करने का सरकार द्वारा आग्रह कर बुलडोजर बाबा आदित्य योगी नाथ के द्वारा जो यूपी में चलाई जा रही बुलडोजर बाबा अभियान की प्रक्रिया को भी इस स्कूल पर लागू किया जाए और इस टीचर को सजा-ए-मौत का फरमान सुनाइए कृपाल जी जहां एक तरफ देश के चित्र वा स्वतंत्र दिवस मना रहा है
आजादी का वहीं दूसरी तरफ मानसिक गुलामी का यह पहलू देखने को नजर आ रहा है आखिर कब पूर्ण रूप से आजादी मिल पाएगी इन बे प्रीत लोगों से।
इस अवसर पर
अनिल बजाज सरपंच देवेंद्र कुमार जवाहरलाल अभिमन्यु संजय कुमार अनिल दायमा राहुल दायमा राहुल यादव आरके टेलर राजू पंच सोनू कुमार हरि सिंह नेहरा विजय सिंह रावत गजे सिंह मोनू सचिन कुमार गौरव संतराम शीशराम राजकुमार यादव विक्रम नाथ सुरेश नाथ रिंकू हाथी काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद