खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली राज्य सरकार की कल्याण कारी योजनाओं की श्रृंखला मे मुख्यमंत्री बजट घोषणा क्रियान्विति मे सेठ मूलचंद प्रभुदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पवाना अहीर मे मुख्य आतिथ्य राज्य मंन्त्री राजेन्द्र सिंह यादव व इंद्राज रावत प्रधान की अध्यक्षता मे कार्यक्रम आयोजित कर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास का शिलान्यास किया गया।साथ ही ग्राम मे पानी की टंकी का शिलान्यास भी किया गया।
प्रधानाचार्य महेश चंद यादव ने विद्यालय विकास का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
तथा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। प्रधान इन्दाज रावत ने राज्य मंन्त्री के विकास कार्यों की सराहना करते हुये एकजुटता का संदेश दिया।
राज्य मंन्त्री राजेन्द्र सिंह यादव ने विधानसभा क्षेत्र का चँहुमुखी विकास एवं एक नया, विकसित कोटपूतली का ध्येय रखते हुये किसी भी प्रकार की कोर कसर नहीं छोडी जाने की बात कही। साथ ही प्रतिभाशाली होनहार बच्चों को सम्मानित किया।
मंच संचालन व्याख्याता रामकरण यादव ने किया।
इस दौरान सीबीईओ महाबीर प्रसाद बड़गुर्जर,गौकल मित्तल,मानसिंह उपसरपंच,रामकरण हवलदार,बाबूलाल हवलदार,रामकिशोर हवलदार,ख्यालीराम,विराटनगर वाइस चेयरमैन रामेश्वर प्रसाद यादव, मुनानुद्दीन कुरेशी, गिरधारी लाल गुरूजी,नीलमसिंह पूर्व सरपंच,अशोक घौघड,राजू भाई,जगदीश सरपंच,रामकरण मीणा पूर्व सरपंच,सचिन सरपंच,पूरण सरपंच,राव साहब घीसाराम,मनोज मीणा ,
कालूराम यादव,तहसीलदार सूर्यकान्त शर्मा,पनियाला इन्चार्ज,रामजीलाल यादव,गजराज,रामनिवास,रामजीलाल मिस्त्री,आनन्दीलाल पंडित,किशोरीलाल सैन,सुलतानबाबूजी,सुलतान गुरूजी,बनवारी आर्य,मदन नायक,औमप्रकाश मीणा , मनोज आर्य.
गीगाराम मीणा,पूरणचंद कसाणा,योगेश आर्य,नत्थुराम यादव,जयराम,मंजू शर्मा एडीपीसी,सन्ध्या कार्यक्रम अधिकारी,गोपाल मीणा ए ई एन,अमित जैन,राजेश गर्ग,गौकल कुमावत,गौकल यादव आदि सहित सैकडों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद