रवि कुमार सैनी
शाहपुरा – विश्व हिंदू परिषद एवम बजरंग दल द्वारा एक भवन में अखंड भारत एवम विभाजन विभीषिका पर विचार गोष्ठी का आयोजन शिकाशविद विश्वनाथ टेलर की अध्यक्षता ,एवम डाक्टर संजय सिंह शेखावत के मुख्य आथित्य व जबकि समाज सेवी भाजपा नेता कैलाश खंडेलवाल की विशिष्ट अतिथि में हुआ।
मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय सदस्य केदार टांक थे। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री गुड्डू सैनी , पूर्व जिला पार्षद फूलचंद बड़बड़वाल ,साहित्यकार रामस्वरूप रावतसर , वन विभाग के पूर्व अधिकारी हेमचंद जाट, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन कृपा शंकर शर्मा , शिक्षाविद शिवनारायण मीना , सहित कई वक्ताओं ने विचार रखा , विश्व हिंदू परिषद के लक्षण पुनिया ,अर्जुन यादव , मुकेश कुमावत ने आगंतुक महानुभवो का आभार जताया।
मंच संचालन कैलाश शर्मा ने किया।विचार गोष्ठी की शुरुवात में भारत माता के चित्र पर दीप प्रजलित कर एवम पुष्पांजलि की अन्त में आजादी के 75 वे वर्ष होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा हर घर तिरंगा अभियान को लेकर तिरंगा वितरित किया गया।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद