खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली भाजपा यूपी के संगठन महामंत्री सुनील बंसल को राष्ट्रीय महामंत्री बनाये जाने पर भाजपा नेता मुकेश गोयल के नेतृत्व में कोटपूतली से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दिल्ली जाकर राजस्थानी परम्परागत पगड़ी पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर बंसल का स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें प्रेषित की।
बंसल लम्बे समय से संघ में प्रचारक रहते हुए एबीवीपी मेंं प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न दायित्वों के साथ-साथ अनेक राज्यों में चुनाव प्रबन्धन के सफल संचालन के बाद लम्बे समय से यूपी में संगठन महामंत्री का दायित्व सम्भाला तथा उनकी कार्यकुशलता को देखते हुए शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें राष्ट्रीय महामंत्री के साथ-साथ पश्चिमी बंगला, ओडिसा, तेलंगाना का प्रभारी भी बनाया है।
इस दौरान जिला महामंत्री सुरेन्द्र चौधरी, जिलामंत्री सुभाष चन्द शर्मा, मण्डल अध्यक्ष सुभाष घोघड़, गोपाल मोरीजावाला, रमेश रावत, उपप्रधान प्रतिनिधि एड. राजेन्द्र रहीसा, कैलाश चन्द स्वामी, जिला पार्षद अमीचन्द धानका, नरेन्द्र यादव, जिला पार्षद भोमाराम गुर्जर, बगुला प्रसाद स्वामी, कैलाश चन्द टेलर, राजेन्द्र सिंह भौनावास, रजनीश बंसल, अंचल गुप्ता, नवरतन शर्मा, जयराम रावत, पार्षद प्रमोद गुरूजी, सुर्यकान्त बिदाणी, एड. चेतराम रावत, राकेश पाल सिंह, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ टोरड़ा, दुलीचन्द मान, दिलीप यादव, महेन्द्र मीणा, अशोक रावत, सुबेसिंह आर्य, रविन्द्र मीणा, विकास जांगल, विक्रम कसाना, पुष्कर शर्मा, प्रदीप अग्रवाल,
राजपाल सिंह, राजाराम कसाना, सरपंच नेतराम ताखर, मुखिया पायला, शशी मित्तल, राजेश सराधना, मनीष यादव, कमलेश गुर्जर, सुनील यादव, सतवीर यादव, विनोद कौशिक, सीताराम बंसल, पंसस विक्रम फाईनेंसर, मनीष शर्मा, शीशराम हवलदार, हरद्वारीलाल स्वामी, अभय बंसल, रमेश यादव, पूरणमल यादव, चेतन प्रकाश शर्मा, देशराज यादव, राधेश्याम आर्य, मदन सिंह, सुरेश चन्द शर्मा, सुधीर यादव, मिथुन कसाना, मुकेश कसाना, मुकेश कुमावत, मगन सिंह, मालाराम गुर्जर, कमलेश प्रजापत, हिम्मत सिंह, अनूप शर्मा, रामौतार कसाना, अनिल कुमावत, पुष्कर वर्मा, कपिल शर्मा, नगेन्द्र सिंह, सुमित सोनी, नरेन हिन्दू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद