रवि कुमार सैनी
शाहपुरा कस्बे के श्री नारायण दास पार्क में 13 अगस्त को होने वाली तिरंगा रैली को लेकर जय श्री राम सेवा समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई। रैली में विधायक आलोक बेनिवाल, चेयरमैन बंशीधर सैनी व प्रधान मंजू शर्मा के मुख्य आतिथ्य के तौर पर शिकरत कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।उपखंड अधिकारी मनमोहन मीणा, डिप्टी सुरेंद्र कृष्णिया, थानाधिकारी विजेद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी गैंदालाल रैगर, तहसीलदार महेश ओला की उपस्थिति में रैली का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष राहुल बजाज व प्रधान संरक्षक दुर्गाप्रसाद शर्मा करेंगे। समिति संयोजक रमेश कुमावत ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 13 अगस्त को सुबह 8:30 बजे तिरंगा रैली कस्बे के बस डिपो के सामने स्थित श्री नारायण पार्क से रवाना होकर खातैडी मौहल्ले से गुजरते हुए चौपड बाजार से मैन पीपली तिराहे पर समापन होगा।रैली के आयोजन में स्कूली बच्चों सहित आमजन के द्वारा हर हाथों में तिरंगा रहेगा। देशभक्ति गाने की धुन पर भारत माता के जयकारों की गूंज उठेगी।बैठक के मौके पर श्याम सुंदर शर्मा, पवन शर्मा, नवल टेलर, तरूण टांक, बनवारी शर्मा, गिर्राज यादव, रतन सिंह राणावत, कालू सोनी, चिरंजीलाल, प्रजापत, रवि शर्मा, सरदार चौधरी, राजू शर्मा, लोकेश चौधरी आदि मौजूद रहे।
अन्य खबरे
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।
नवजात 11 बेटियों के साथ मनाया जन्मदिन