रवि कुमार सैनी
भारतीय जनता पार्टी की ओर से चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम के तहत शुक्रवार सुबह भाजपा मंडल मनोहरपुर की ओर से कस्बे के मुख्य मार्गों से प्रभात फेरी निकाली गई।प्रभात फेरी में मंडल अध्यक्ष राम प्रकाश नाई ने भारत माता जय के जमकर नारे लगाए। प्रभात फेरी का शुभारंभ सुबह 6:15 बजे गांधी चौक से हुआ, जो सब्जी मंडी, मनोहरपुर बस स्टैंड होते हुए वापस गांधी चौक में जाकर विसर्जित हुई।यात्रा शुरू करने से पूर्व गांधी चौक में सेवानिवृत्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कल्याण बक्स गुर्जर ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से 13 से 15 अगस्त तक चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह सभी देशवासियों के लिए गौरव का दिन है, हम सबको 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा लहराना है।इस दौरान प्रभात फेरी के संयोजक रमेश गोयल, कल्याण बक्स गुर्जर, लाल बहादुर ज्योतिषी, महामंत्री गणेश नारायण शर्मा, पूरणमल बेनीवाल, डॉ रूप नारायण असवाल, नंदलाल गुर्जर, मंडल महामंत्री प्रह्लाद गुर्जर, जिला कोषाध्यक्ष संतोष माधानी, सब्दल खा, मुकेश माधानी, जयराम पायला, महावीर कुमावत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद