रवि कुमार सैनी
शाहपुरा कस्बे की सामाजिक संगठन जय श्री राम सेवा समिति की टीम की मौजूदगी में नन्ही बच्चियों राधिका कुमावत, वैष्णवी टांक, सोनम शर्मा ने शाहपुरा थाने में पहुंचकर थानाधिकारी विजेद्र सिंह समेत पुलिस स्टाफ को राखी बांधी। वहीं मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।
भाई-बहन के अटूट प्रेम व विश्वास का प्रतीक रक्षा बंधन पर्व पर पुलिसकर्मियों को छुट्टी ना मिलने पर पुलिस कर्मियों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी रक्षा करने का आह्वान किया।समिति संयोजक रमेश कुमावत व तरुण टांक ने बताया कि थानाधिकारी द्वारा सभी को आश्वस्त किया व वचन लिया गया कि माताओं, बहनों तथा बेटियों की रक्षा एवं उनका सम्मान ही पुलिस प्रशासन का सर्वोपरि दायित्व रहेगा।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद