रवि कुमार सैनी
शाहपुरा के ताला मोड़ से प्रतापपुरा जाने वाली सड़क पर अर्जुनपुरा पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे जयपुर की ओर से आ रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे पिकअप में सवार करीब 11 लोग घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर राह चलते वाहन चालक व पेट्रोल पंपकर्मी दौड़कर पिकअप के पास आए। बाद में घटना की सूचना पर ताला पुलिस चौकी से कांस्टेबल मजीद खान व पुलिसकर्मी भी मौके पर आए। पुलिस ने लोगो की सहायता से घायलों को निजी वाहनों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जयपुर की ओर से आ रही पिकअप में सवार लोग जयपुर मुहाना मंडी में सब्जी बेचकर वापस घर बेजोड़, प्रतापगढ़ (अलवर ) लौट रहे थे। तभी अचानक पम्प के पास तेज गति से बाइक सवार आया। जिसे बचाने के चक्कर मे पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें सवार करीब 11 लोग घायल हो गए।मौके पर पहुंचे अर्जुनपुरा और बावड़ी के युवाओं ने बताया की घटना के बाद भी ताला पुलिस चौकी स्टाफ तो मौके पर पहुंच गई। लेकिन घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस और सरकारी वाहन के अभाव में काफी समय तक के से गुजर रहे वाहन चालकों से मनुहार करनी पड़ी।दुर्घटना स्थल से महज 3 किलोमीटर दूरी पर ताला पुलिस चौकी है और सामुदायिक चिकित्सा केंद्र स्थित है। लेकिन ना तो ताला पुलिस चौकी पर सरकारी वाहन है और ना पीएचसी के सीएचसी में क्रमोन्नत होने के बाद भी ताला अस्पताल में एंबुलेंस की व्यवस्था है। ताला पुलिस चौकी के अंतर्गत करीब 38 गांव और ढाणियां आती है। लेकिन वाहन के नहीं होने से त्वरित सहायता होने में असुविधा रहती है।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद