रवि कुमार सैनी
अवैध मादक पदार्थों के परिवहन खिलाफ कार्रवाई करते हुए रायसर थाना पुलिस ने बुधवार को 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। अरोपियों की गाड़ी से 5 लाख रुपए की कीमत का 101. 250 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया है। माल 5 कट्टों में भरा हुआ था।रायसर थाने के थाना अधिकारी सीआई रामधन सांडीवाल ने बताया कि चीलपली मोड़ से प्रतापगढ़ जाने वाली रोड पर अवैध रूप से डोडा पोस्त ले जाने की सूचना थी। इस 9 पुलिसकर्मियों की टीम गठित कर कार्रवाई की गई। संदिग्ध गाड़ी को रुकवाकर कार तलाशी ली गई। इस दौरान डोडा पोस्त व गाड़ी को जब्त किया गया। कार सवार अलवर जिले के मालाखेड़ा थाने के खारेड़ा गांव निवासी आरिफ खान पुत्र जुहरू खान 19 वर्ष, आरिफ के भाई शाहरुख खान 21 वर्ष, कुशालगढ़ निवासी देशराज गुर्जर पुत्र हनुमान सहाय 24 वर्ष व मुखराम गुर्जर पुत्र रामकुमार 28 वर्ष के खिलाफ एडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने मादक पदार्थ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करने पर रायसर थानाधिकारी रामधन सांडीवाल, उपनिरीक्षक कबूल सिंह, हेड कांस्टेबल रामकुमार, कांस्टेबल संदीप, महावीर, राहुल, मुकेश, महेंद्र, संदीप व महेंद्र कुमार को सम्मानित करने की घोषणा की है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।
हाईवे पर गड्ढे व पुलिया पर सेफ्टी दीवार नहीं होने से हुआ हादसा NH-8 मनोहरपुर पुलिया की घटना।