खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली उप राष्ट्रपति चुनाव में किसान पुत्र जगदीप धनकड़ की जीत पर युवा रेवॉल्युशन अध्यक्ष एड. मनोज चौधरी ने उनसे शिष्टाचार भेंट की। चौधरी ने शॉल ओढ़ाकर एवं गुलदस्ता भेंटकर उप राष्ट्रपति धनकड़ को जीत की बधाई दी। युवा रेवॉल्यूशन, जाट महासभा, अधिवक्ता विचार मंच के कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने मनोज चौधरी के नेतृत्व में उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ से शिष्टाचार भेंट की। चौधरी ने कहा कि जगदीप धनकड़ की यह जीत कई मायनों में खास है, उनकी जीत पिछले 6 चुनाव में उप राष्ट्रपति पद पर सबसे बड़ी जीत है। साथ ही वह राजस्थान से आने वाले दूसरे उप राष्ट्रपति भी बन गये है।
राजस्थान जाट महासभा ने व्यक्त की खुशी :- धनकड़ के उप राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर राजस्थान जाट महासभा ने भी खुशी व्यक्त की है। राजस्थान युवा जाट महासभा के जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि धनकड़ राजस्थान में जाट समुदाय को ओबीसी दर्जा देने के साथ-साथ अन्य पिछड़ा वर्ग से जुड़े मामलों के समाधान का समर्थन करते रहे हैं।
देश के पहले ओबीसी उप राष्ट्रपति बने धनकड़ :- आजादी के बाद पहली बार देश को ओबीसी समुदाय से ताल्लुक रखने वाला उप राष्ट्रपति मिला है। धनकड़ राजस्थान के झुंझुनू के जाट किसान परिवार से आते हैं। इस दौरान युवा रेवॉल्युशन झुंझुनू के कार्यकर्ताओं, राजस्थान जाट महासभा के लोगों समेत अन्य मौजूद थे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।
नवजात 11 बेटियों के साथ मनाया जन्मदिन