रवि कुमार सैनी
शाहपुरा कस्बे के नजदीक जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग चंदवाजी फ्लाईओवर के नीचे सोमवार सुबह करीब 8 बजे रिफाइंड ऑयल से भरा टैंकर अनकंट्रोल होकर पलट गया। टैंकर गुजरात से हापुड़ा की ओर जा रहा था।टैंकर पलटने के बाद सड़क पर फैला रिफाइंड ऑयल।ट्रैफिक पुलिसकर्मी रूपचंद यादव ने बताया कि टैंकर जयपुर से दिल्ली को ओर जा रहा था। चंदवाजी एक्सप्रेस वे के नीचे घुमाव के पास आते ही अनकंट्रोल होकर पलट गया।
जिससे उसमें भरा रिफाइंड ऑयल सड़क पर बह गया। टैंकर को क्रेन की सहायता से हटाकर ट्रैफिक शुरू करवाया गया। हादसे में ड्रावइर व उसका साथी दोनों सुरक्षित हैं।टैंकर ड्राइवर बंसीवाला निवासी के हीरागढ़ आगरा ने बताया कि घुमाव में गाड़ी घुमाई थी। घुमाव तेज होने के कारण टैंकर अनकंट्रोल होकर पलट गया।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद