खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली आज राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ की मासिक मीटिंग मीना छात्रावास में अध्यक्ष इंजीनियर दिनेश जी मीना के नेतृत्व में आयोजित हुई!
इस दौरान मीटिंग में समाज के लोग उपस्थित हुए इस दौरान छात्रावास के विकास के संदर्भ में चर्चा हुई और समाज में फैली कुरूतियो को दूर करने ओर बालिका शिक्षा पर जोर दिया और 9 अगस्त को मीना छात्रावास में विश्व आदिवासी दिवस मनाने का निर्णय लिया !
मंच का संचालन हरचंद जी मीना ने किया इस दौरान मीटिंग में संरक्षक रामरिछपाल ,संगठन मंत्री राजेंद्र मीना, रामनिवास, कोषाध्यक्ष कल्याण गुमान, रामोतार, शंकर, रतन, महेंद्र , कल्याण ,घासी, लालचंद, कबूल ,रामकरण आदि लोग उपस्थित रहे!
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद