खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ कोटपूतली से शनिवार को 7 स्काउट्स को कपासन माता मंदिर मैड़ विराटनगर में आयोजित राज्य पुरूस्कार स्काउट प्रशिक्षण शिविर के लिए रवाना किया गया। प्रधानाचार्य सजना कुमावत ने बताया कि शिविर 06 अगस्त से 10 अगस्त तक कपासन माता मंदिर मैड़ विराटनगर में आयोजित हो रहा है।
जिसमें स्थानीय संघ कोटपूतली से सजना पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल एवं राजकीय विद्यालय कायमपुराबास के स्काउट्स भी शामिल हुए हैं। इस दौरान दुर्गाप्रसाद कुमावत, प्राचार्य कृष्ण कुमार यादव, रामवीर यादव, धर्मवीर कुमावत, अमित जांगिड़, सुनील कुमार, महेंद्र मीना, मुकेश कुमार सैनी, प्रहलाद चंद कुमावत, महेश कुमार सैनी,
सुरेंद्र कुमार शर्मा आदि ने स्काउट दल को प्रशिक्षण शिविर के लिए रवाना किया। स्काउट्स 5 दिन में शिविर कला, पायनियरिंग, समाज सेवा और आपदा राहत जैसे विषयों का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद