खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली राजस्थान प्रदेश सरपंच संघ के आह्वान पर सरपंचों की 36 सूत्रीय मांगे राज्य सरकार द्वारा नहीं माने जाने के विरोध में प्रदेश भर के पंचायती राज जनप्रतिनिधियों में राज्य सरकार के विरूद्ध आक्रोश का माहौल है। जिसके विरोध में राजधानी जयपुर के मानसरोवर में प्रदेश भर के सरपंचों, उप सरपंचों व वार्ड पंचों द्वारा महापड़ाव किया गया। जिसको लेकर सरपंचगण शुक्रवार को जयपुर में महापड़ाव में भाग लेने के लिए स्थानीय पंचायत समिति परिसर से रवाना हुए।
उल्लेखनीय है कि इसी को लेकर स्थानीय सरपंचगणों की बैठक विगत गुरूवार को पंचायत समिति परिसर में सरपंच संघ प्रदेश उपाध्यक्ष गिलको जगमाल सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई थी। उक्त महापड़ाव सभी मांगें माने जाने तक अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगा। इस दौरान सरपंच संघ अध्यक्ष जगदीश डीलर, विक्रम छावड़ी, रामनरेन्द्र शर्मा, सुबेदार जयसिंह रावत, रामनिवास यादव, अमाई सरपंच लीलाराम कसाना समेत अन्य सरपंचगण मौजूद थे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद