रवि कुमार सैनी
शाहपुरा पावटा जयपुर-दिल्ली हाइवे पर गुरुवार रात को अज्ञात युवकों द्वारा हरियाणा रोडवेज बस में तोडफ़ोड़, पथराव करने और हवाई फायर करने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना पर पुलिस ने चारों ओर नाकाबंदी कराकर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू की, लेकिन देर रात तक उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा।जानकारी के मुताबिक कार सवार कुछ लोगों व हरियाणा रोडवेज बस चालक-परिचालक के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढऩे पर दोनों पक्ष शाहपुरा पुलिस थाने पहुंचे। जहां दोनों पक्षों में समझाइश के बाद समझौता हो गया। इसके बाद दोनों पक्ष रवाना हो गए। इसके कुछ देर बाद भाबरू थाना इलाके में ओल्ड राव होटल के पास अज्ञात युवकों ने हरियाणा रोडवेज बस को रुकवाकर तोडफ़ोड की व पत्थर फेंके और हवाई फायर कर दिया। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पथराव करने से बस के पीछे सीसा टूट गया।घटना के बाद रोडवेज चालक ने प्रागपुरा थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने इलाके में चारों ओर नाकाबंदी कराते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी लेकिन देर रात तक उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
हालांकि इस मामले में पुलिस अभी तक कुछ भी कहने से इनकार कर रही है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रहा है। नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता कि तोडफ़ोड व फायरिंग किसने की है।इधर, बस पर पथराव कर तोडफ़ोड़ करने और हवाई फायर करने से बस में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। यात्री डर से सहम गए। सूचना पर इलाके में भी दहशत फैल गई।चालक-परिचालक के साथ बस में सवार यात्री भी बस से उतर कर प्रागपुरा थाने में पहुंच गए। सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की तहकीकात शुरू की। हालांकि अभी पुलिस ने फायरिंग की पुष्टि नहीं की है।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद