खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली निकटवर्ती पनियाला थाना पुलिस ने एक मामले में अवैध हथियार तस्करी के मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। एसएचओ हितेश शर्मा नेे बताया कि विगत 27 जुलाई को पुलिस को जरिये मुखबीर सूचना मिली थी कि ग्राम केशवाना गुर्जर में एक व्यक्ति अवैध हथियार रखता है। जिस पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो मुल्तिम विक्रम उर्फ विक्की टाईगर (26) पुत्र रघुवीर सिंह गुर्जर निवासी ग्राम केशवाना गुर्जर पुलिस को मौके पर आते देखकर एक देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतुस मौके पर ही छोडकऱ फरार हो गया। इस पर पुलिस ने आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज करते हुए मुल्जिम विक्रम उर्फ विक्की टाईगर को रविवार 31 जुलाई को दस्तयाब करते हुए गिरफ्तार कर लिया था।
उक्त आरोपी के कब्जे से पूर्व में भी एक देशी कट्टा व एक कारतुस बरामद किया जा चुका है। जिस पर पुलिस थाना कोटपूतली व पुलिस थाना पनियाला में आम्र्स एक्ट, मारपीट व अन्य गंभीर धाराओं में मामले भी दर्ज है। उक्त गिरफ्तार आरोपी से पुछताछ में हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी के बारे में अनुसंधान किया गया तो उसने बहरोड़ (अलवर) थाना क्षेत्र के ग्राम मौसमपुर कांकरा निवासी एक आरोपित से अवैध हथियार खरीदना बताया। इस पर थाना पुलिस ने उक्त आरोपी गोपीचंद उर्फ गोपी (22) पुत्र छीत्तरमल गुर्जर निवासी ग्राम मौसमपुर कांकरा, थाना बहरोड़ (अलवर) हाल निवासी श्रीराम रावत की ढ़ाणी, केशवाना राजपूत थाना पनियाला (जयपुर) को गिरफ्तार कर लिया। उक्त आरोपी भी पूर्व में दो अवैध पिस्टल, चार मैग्जीन सहित झुन्झुनु जिले के चिड़ावा में गिरफ्तार हो चुका है। इसके अलावा पनियाला थाना क्षेत्र में भी ए.सी. चोरी व एक देशी कट्टा बेचने के आरोप में भी गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस आरोपी से और भी मामलों में अनुसंधान कर रही है।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद