झालावाड़ (केडीसी टीम) जिले के भवानीमंडी में मुंबई दिल्ली रेलवे ट्रैक पर भीमनगर बडेनाले के पास एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अकलेरा निवासी रिंकू मीणा आरटीएम मिल में कार्य करता था।
वह कल रात से भीमगनर में अपनी भुआ के घर से लापता था।
जिसका शव सुबह रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत हालत में पड़ा मिला। क्षेत्रीय लोगो की सूचना पर आपीएफ व स्थानीय पुलिस मोके पर पहुची और शव मोर्चरी भिजवाया। फिलहाल युवक की मौत के कारणों का पता नही वजल पाया है।
भवानीमंडी पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।