रवि कुमार सैनी
शाहपुरा ब्लॉक के 22 कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण के दौरान 57 राजपत्रित में 22 व 217 अराजपत्रित में 19 कार्मिक मिले अनुपस्थिति राज्य सरकार के निर्देश पर शासन उप सचिव कल्ला राम मीणा के नेतत्व में उपसचिव के.के.मंगल, अनुभागधिकारी मांगीलाल, निरीक्षण अधिकारी साधुराम जांगिड़, दयाराम गुर्जर ने किया औचक निरीक्षण अनुपस्थिति रहने वाले कार्मिको के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए रिपोर्ट उच्च स्तर पर की जाएगी प्रस्तुत प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के शासन उपसचिव व अतिरिक्त निदेशक कल्ला राम मीणा ने दी जानकारी।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद