खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली अग्रवाल समाज समिति के तत्वाधान में सोमवार से कस्बा स्थित श्री अग्रसेन भवन में दस दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा अमृत वर्षा का शुभारम्भ किया गया। इससे पूर्व समिति द्वारा श्री अग्रसेन कटला से शुरू होकर आजाद चौक, नगर पालिका तिराहा होती हुई विशाल कलश यात्रा बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ निकाली गई।
कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हाथों में मंगल कलश उठाकर भाग लिया। कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। यात्रा को कथा व्यास वैद्य बृजबिहारी शास्त्री द्वारा पूजा अर्चना करके रवाना किया गया।
इस दौरान समिति अध्यक्ष अशोक गोयल, उपाध्यक्ष सांवरमल, महामंत्री रामचन्द्र अग्रवाल, मंत्री दिनेश सिंघल, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र बालास्या, सुरेश मोठुका, दिनेश मित्तल, दिलीप मित्तल, शशी मित्तल, राजेश दीवान, रमेश जिंदल, नृसिंहदास अग्रवाल, कमल गुप्ता, पवन मोरीजावाला समेत बड़ी संख्या में अन्य मौजूद थे। कथा का वाचन प्रतिदिन दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक किया जायेगा।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद