खबराना बिल्लूराम सैनी
कोटपूतली सरूण्ड थाना थानाधिकारी इन्द्राजसिंह के नेतृत्व अवैध बजरी खनन मे
6चालको को किया गया गिरफ्तार
महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर उमेश दत्ता आईपीएस व जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जिला जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल ( आईपीएस ) दवारा अवैध बजारी खनन करने वालो के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक कोटपुतली विधा प्रकाश वृत्ताधिकारी वृत्त कोटपुतली डा . सन्धा यादव के निर्देशन में थानाधिकारी थाना सरूण्ड इन्द्राजसिंह उनि के नेतृत्व में टीम का गठन कर अवैध खनन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही शुरू की गई अवैध बजरी खनन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही हेतु टीम का गठन कर ईलाका थाना क्षेत्र मे अवैध बजारी खनन करने वालो की जांच व निगरानी की गई इसी दौरान आज नारेहडा की तरफ से पांच ट्रेक्टर महेन्द्रा 575 डीआई XP PLUS मे बजरी भरकर ले जाते हुये मिले चालक कृष्ण कुमार , जसवन्त , पवन , रामकरण , सुरेश कुमार को पकडा जाकर उक्त के खिलाफ अभियोग सख्या 212 / 2022 धारा 379 भादस व 4,21 एमएमडीआर एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया । एवं दुसरी टीम द्वारा शुक्कलावास की नदी से बजरी भर कर गोरधनपुरा पुलिया की तरफ दो ट्रेक्टर महेन्द्रा 475 डीआई XP PLUS मे बजरी भरकर ले जाते हुये पकडा जिसमे से एक ट्रेक्टर का चालक ट्रेकटर छोड़कर फरार हो गया व दुसरो ट्रेक्टर के चालक रामवतार गुर्जर को पकड़ा जाकर उक्त के खिलाफ अभियोग संख्या 213 / 2022 धारा 379 भादस व 4 , 21 एमएमडीआर एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया एवं इस प्रकार के अवैध खनन करने वाले लोगो की जानकारी की जा रही है अवैध खनन करने वालो के खिलाफ नियामानुसार सख्त से सख्त कार्यवाही की जावेगी अवैध खनन व ओवरलोड वाहनो एवं अवैध बजरी खनन करने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु थाना स्तर पर अलग अलग टीम गठीत की गई है जिनके द्वारा अवैध खनन व ओवरलोड वाहनो के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है एवं परिवहन विभाग व खनन विभाग को भी उक्त कार्यवाही में सहयोग करने हेतु निवेदन किया गया है ताकी ईलाका क्षेत्र मे खनन माफीयाओ पर अंकुश लगाया जा सकें!
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद