रवि कुमार सैनी
दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही एक कार हाईवे पर बने गड्ढों में असंतुलित होकर पुलिया के सेफ्टी दीवारें नहीं होने से नीचे जा गिरी। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार कि जयपुर के ब्रह्मपुरी निवासी दिनेश कुमार सोनी अपने साथी के साथ कार से जयपुर की ओर जा रहा था।मनोहरपुर थाना इलाके के हाइवे स्थित माधोवेणी पुलिया के पास बने गड्ढों में कार अनियंत्रित हो गई और सेफ्टी दीवार नहीं होने से कार पुलिया से नीचे जा गिरी।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से कार को बाहर निकाला। हाईवे पर लंबा जाम लग गया व मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई, बाद में थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटाकर हाईवे को सुचारु कराया।
वहीं एनएचएआई के प्रति स्थानीय ग्रामीणों में भी भारी रोष व्याप्त है।ग्रामीणों का कहना है कि जयपुर-दिल्ली हाइवे पर एनएचएआई की लापरवाही का खामियाजा वाहन चालकों को रोज भुगतना पड़ रहा है। इसके बावजूद एनएचएआई की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है, जिसके चलते वाहन चालक आए दिन जान गंवा रहे है। हाइवे पर बने गड्ढे और क्षतिग्रस्त पुलिया की दीवार से आए दिन हादसे होते रहते है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।