बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश
बेटी बोझ नहीं बल्कि देश का भविष्य है-
भेदभाव को मिटाकर बेटियों के सम्मान के लिए सभी को आगे आना चाहिए एडवोकेट राजेंद्र रहीसा।
खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपुतली। कस्बे के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में रविवार को उपप्रधान प्रतिनिधि एडवोकेट राजेंद्र रहीसा द्वारा अपना जन्मदिन पर अस्पताल में जन्मी नवजात 11 बेटियों के साथ मनाया गया।
इस मौके पर केक काटकर व मिठाई व फल वितरित किए व नवजात कन्याओं का स्वागत व परिजनों का सम्मान किया । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार शर्मा ने बताया।
खुशी के अवसर पर या अपने जन्मदिन पर अस्पताल में नवजात बेटियों के के साथ खुशियां मनाने के लिए प्रेरित किया जाता है अभियान के तहत, समाज में एक अच्छा नया संदेश भी जाता है बेटा व बेटियों के भेदभाव को मिटाने के लिए।
प्रधान प्रतिनिधि ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ टीम के कार्य की प्रशंसा भी की,इस मौके पर मौजूद रहे, सलोचना यादव, मीनाक्षी आर्य, ममता कंवर, सुशीला कंवर, मनीषा, डिंपल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कसाना,
आईटी सेल जिला संयोजक चेतराम रावत, मंडल उपाध्यक्ष भाजपा महेश रहीसा, अशोक कसाना, जोनी मीणा, सतवीर यादव, विकास यादव, समाजसेवी गोपाल सोनी, विक्रम रावत,आदि कार्यकर्ता मौजूद थे
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।