खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली निकटवर्ती कस्बा पाटन मोहनपुरा में स्थित लॉर्ड कृष्णा एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को तीज सिंजारा महिलाओं के त्यौहार पर स्कूल में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ प्रतियोगिता प्रभारी श्रीमती विनीता शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता चार ग्रुप बनाकर संपन्न करवाई गईं
जिसमें ए ग्रुप में कक्षा नर्सरी से यूकेजी ग्रुप बी में कक्षा प्रथम से पंचम तक तथा ग्रुप डी मे कक्षा 9 से 11 तक बालिकाओं ने भाग लिया
जिसका परिणाम निम्न प्रकार रहा ग्रुप ए में प्रथम स्थान यशस्वी, सोनम द्वितीय स्थान अनन्या, प्रियांशी तृतीय स्थान आलिया दीप ने प्राप्त किया
ग्रुप बी मैं प्रथम स्थान कोमल, अनुष्का द्वितीय स्थान निधि, रुचिका नव्या नव्या तृतीय स्थान हिमांशी, सिद्धि, जोविला ने प्राप्त किया ग्रुप सी में प्रथम स्थान लक्षिता द्वितीय स्थान कनिष्का, दीक्षा, पलक तृतीय स्थान हिमांशी सैनी चंचल ने प्राप्त किया तथा
ग्रुप डी मैं प्रथम स्थान रिया द्वितीय स्थान अवीका, मासूम तृतीय स्थान अलीशा ने प्राप्त किया
स्कूल संचालक सुरेंद्र कुमार यादव ने विजयी रही बालिकाओं को बधाई देकर उनका उत्साह वर्धन किया प्रधानाचार्य दिनेश सिंह राठौड़ ने कहा कि इस प्रकार से समय समय सह शैक्षिक प्रतियोगिताओं के आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है
इस अवसर पर अध्यापिका राधा शर्मा ,पूजा शर्मा, पूजा नायक, उषा सैनी, रेखा सैनी ,रीना यादव ,रिंकू कुमावत आदि उपस्थित रही
अन्य खबरे
मयंक भारद्वाज रहे कॉलेज टॉपर
तीज महोत्सव मे बच्चों ने बनाई पतंगे…शाहजहांपुर के रिदम किड्स प्ले स्कूल मे आयोजित हुआ पतंग महोत्सव।
कोटपूतली- स्कूली विधार्थियो को टी शर्ट का किया वितरण।