रवि कुमार सैनी
शाहपुरा के समीप साईवाड में ट्रेलर व बाइक में भिड़ंत हादसे में एक युवक की हुई मौत और 2 की हालत गम्भीर घायलो को शाहपुरा के उप जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती चिमनपुरा भाटियों की ढाणी निवासी अमरचंद यादव की हुई मौत वही काजी कॉलोनी शाहपुरा निवासी हरसत अली व खोरी निवासी रविन्द्र यादव हुए घायल हालत गम्भीर होने पर किया जयपुर रैफर इधर चिमनपुरा निवासी अमरचंद यादव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा शव तीनो ही किक्रेट के बडे शौकिन थे। चिमनपुरा से साईवाड किक्रेट ट्राफी मे खेलने जा रहे थे तीनों मृतक अमरसिंह यादव की फरवरी 2021 मे हुई थी शादी।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।