खबराना बिल्लूराम सैनी
कोटपूतली राज्य सरकार की शिक्षा क्षेत्र मे अल्पसंख्यक व जरूरतमंद बालिकाओं को शिक्षा मुहैया कराने की पहल मे पवाना अहीर मे स्वीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मे आज बौरवैल लगा कर शुरूआत की गई जहां ईश्वर की कृपा से दो इंच पानी की सौगात मिली।
पंडित आनन्दी लाल शास्त्री ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर भामाशाह सेठ गौकुल चंद मित्तल,सरपंच पूरणमल खटीक,औमप्रकाश मीणा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि,प्रवक्ता रामकरण यादव पुरस्कृत प्राध्यापक,रामजीलाल यादव पूर्व पंचायत समिति सदस्य सहित ग्रामवासियों की उपस्थिति मे शुरूआत की।
प्रवक्ता रामकरण यादव ने बताया कि बालिकाओं के सौभाग्य से ईश्वर ने दो इंच पानी की सौगात देकर मेहरबानी की।
जिसके लिए उपस्थित ग्रामवासियों के साथ साथ ठेकेदार अमित जैन , राजेश अग्रवाल व विराटनगर उप प्रधान रामेश्वर प्रसाद यादव ने असीम खुशी जाहिर की।
गौरतलब है कि आज कल पानी की समस्या एक बहुत बडी समस्या है जिसके हल होने से बडे प्रोजेक्ट का सुचारू संचालन होगा। इस दौरान प्रधानाचार्य महेश चंद यादव ने बताया कि इस प्रोजेक्ट से न केवल शिक्षा की अलख जगेगी बल्कि अल्पसंख्यक व जरूरतमंद बालिकाओं का सपना पूरा होगा।
इस दौरान ग्यारसीलाल आर्य, बनवारीलाल आर्य , प्रकाश चंद यादव,धर्मवीर,मानसिंह,उपसरपंच दिलीप आदि सहित काफी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद