खबराना बिल्लूराम सैनी
कोटपूतली- भारतीय डाक विभाग के नारेहडा डाक ऑफिस परिसर के सभागार में ब्रांच पोस्ट मास्टर राजेंद्र प्रसाद शर्मा की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया । इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रायकर्णपुरा पंचायत सरपंच प्रतिनिधि बिहारी लाल सोनी (शाखा डाकपाल) रहे ।
उन्होंने ब्रांच पोस्ट मास्टर को शॉल और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया और उनके व्यक्तित्व एवं कार्य कुशलता की सराहना की । उन्होंने कहा कि रिटायर्ड होने के बाद भी शर्मा को सक्रियता के साथ समाज के उन्मुखीकरण पर ध्यान देते हुये समय का उपयोग करना चाहिये । इस कार्य से आत्मिक संतुष्टि मिलेगी । राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि यह पल मेरे लिए भावुक है क्योंकि मैंने डाक विभाग में वर्षों से लगातार तन मन से सेवा की है और डाक विभाग ने भी मुझे बहुत कुछ दिया है ।
इस कार्यक्रम में सूरजमल (Mo), विवेक शर्मा (Mo), रीटा. रोशन लाल (Mo) शाहपुरा डाकघर, राहुल ,विशाल, सचिन ,नंद सिंह, विक्रम सिंह, हनुमान, रतन सिंह,शिंभू शर्मा,सागरमल,करिश्मा देवी, रीना देवी,धर्मेंद्र, बाबू लाल, सुरेश (पंचायत सचिव), सुनील (पंचायत सचिव) , मोहन लाल वशिष्ठ(रिटा. राजस्थान रोडवेज कैशियर ) दिनेश वशिष्ठ, दीपक वशिष्ठ आदि मौजूद रहे ।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।