खबराना बिल्लूराम सैनी
कोटपूतली पुलिस थाना सरूण्ड ने थानाधिकारी इन्द्राज सिह के नेतृत्व में टीम का गठन कर अवैध खनन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर उमेश दत्ता आईपीएस व जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जिला जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल द्वारा अवैध बजरी खनन करने वालो के खलाफ चलाये गये अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस विधा प्रकाश ,डीएसपी कोटपुतली डा.सन्धा यादव के निर्देशन में थानाअधिकारी सरूण्ड इन्द्राज सिह के नेतृत्व में टीम का गठन कर अवैध खनन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही शुरू की गई अवैध बजरी खनन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही हेतु टीम का गठन कर ईलाका थाना क्षेत्र में अवैध बजरी खनन करने वालो की जांच व निगरानी की गई इसी दौरान आज शुक्लाबास नदी में से दो फार्म टेक्टर को बजरी भरकर ले जाते हुये हसंराज ऊर्फ दशरथ व मदनलाल को पकङा जाकर उक्त के खलाफ अभियोग सख्या 208/2022 धारा 379 भादस व 4,21 एमएमडीआर एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया । एवं टेक्टरों में मय ट्रोली मय बजरी के जप्त किया गया एवं इस प्रकार के अवैध खनन करने वाले लोगो की जानकारी की जा रही है अवैध खनन करने वालों के खिलाफ नियामानुसार सख्त से सख्त कार्यवाही की जावेगी।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद