खबराना बिल्लूराम सैनी
पावटा ग्राम पंण्डितपुरा में स्व. लादू सिंह शेखावत के देवलोकगमन के 11वें पर उनके परिजनों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में एक विषाल रक्तदान षिविर का आयोजन किया। षिविर में परिजनों, रिष्तेदारों व गॉव के युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। षिविर में कुल 54 युवको ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस अवसर पर रक्तमणि संयोजक मुकेष गोयल ने कहा कि रक्तदान जैसा पुण्य कार्य कर जो आपने स्व. लादूसिंह जी को जो सच्ची श्रृद्धांजलि दी है, उससे बढकर कोई पुनित कार्य नही हो सकता। उन्होंने स्व. लादूसिंह जी के परिवार के साथ साथ ग्राम के उन युवाओं को भी धन्यवाद दिया कि आपके सहयोग के बिना ऐसा अमुल्य कार्य सम्भव नही हो सकता। इसलिए हमें सदैव एक दूसरे की मदद के लिए तैयार रहना चाहिए। आपके द्वारा किया गया रक्तदान अनेक जिन्दगियों को बचायेगा। पीड़ित व्यक्ति के परिजनों की मुस्कुराहट से बड़ा परमार्थ का कार्य कोई नही है। मानव के लिए रक्तदान करने से बड़ा कोई सेवा कार्य नहीं है। मैं ऐसे स्वैच्छिक रक्तदाताओं कोे प्रणाम करता हूं जो रक्त देकर औरो का जीवन बचाते हैं। राजकीय बीडीएम ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रहण किया।
इस अवसर पर स्व. लादू सिंह के पुत्र रवि सिंह, छोटे भाई मोहन सिंह, भारत सिंह, राजेश सिंह, अशोक सिंह, रामसिंह, संदीप सिंह, नितिन सिंह, साहिल सिंह, तेजपाल सिंह, राहुल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मनीष सिंह, तेज सिंह, सुंदर सिंह, डॉ. रिंकू जांगिड़, बुजुर्ग सवाई सिंह, रिछपाल सिंह, कानसिंह, बहादुर सिंह, मगन सिंह, डॉ बंशीधर जांगिड़ आदि सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद