रवि कुमार सैनी
किसानों द्वारा अपनी जिंसों को ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रक्रिया से मंडी व्यापारियों द्वारा विक्रय करने पर सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषक उपहार योजना के तहत शनिवार को कूपनों की लॉटरी निकाली गई।मंडी सचिव भगवान सहाय जाटवा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कृषक उपहार योजना 2020-21 के तहत राजधानी मंडी प्रांगण में कृषि जिंसों को लेकर आने वाले किसानों को 1 जनवरी 2022 से 30 जून 2022 तक 1000 से अधिक के भुगतान पर एक कूपन जारी किया गया था। योजना के तहत विक्रय पर्ची के माध्यम से ऑफलाइन भुगतान इनाम योजना के तहत बिक्री व ऑनलाइन भुगतान के अलग-अलग कूपन जारी किए गए थे। इनको कूपनों को राजधानी मंडी प्रांगण में निकाला गया।जिसमें ई भुगतान के आधार पर जारी को कूपनों के ड्रॉ निकालने पर प्रथम आने पर किसान दीपक मीणा ने 25000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार मुकेश कुमार यादव ने 15000 व तृतीय पुरस्कार विजेता बनवारी लाल यादव ने 10000 का पुरस्कार जीता। वहीं जिन किसानों ने फर्मों के माध्यम से अपनी कृषि जींस का बेचान किया। उन फर्मो के भी कूपन निकाले गए।
जिसमें प्रथम पुरस्कार पिंकी सैनी ने 25000, द्वितीय पुरस्कार मदन लाल ने 15000 व तृतीय पुरस्कार शारदा यादव ने 10000 रुपए का पुरस्कार जीता।इस अवसर पर अधिकारियों ने राज्य सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी। कृषि मंडी सचिव भगवान सहाय जाटवा ने बताया कि कृषि मंडी में अपनी उत्पादन जींस को लाकर किसान बेचान करते हैं, उनके लिए राजस्थान सरकार ने कृषक उपहार योजना शुरू कर रखी है। मंडी परिसर में लाकर जिंसों का बेचान करने पर किसानों के साथ किसी प्रकार की ठगी नहीं होती और उचित मूल्य भी मिलता है।इस दौरान क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक खंड जयपुर के प्रतिनिधि महिपाल सिंह, राजधानी कृषि उपज मंडी के प्रशासक मोहम्मद अबू बक्र व मंडी सचिव भगवान सहाय जाटवा, व्यापार मंडल महामंत्री अविनाश जैन सहित कई किसान व व्यापारी मौजूद रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद