खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली ज्योतिषाचार्य एवं प्रधानाचार्य करतारसिंह भगौर निवासी मानसी विहार के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रघुनाथपुरा से सफल शिक्षण सेवा उपरांत सेवानिवृत होने पर यादव महासभा कोटपूतली अध्यक्ष गिरधारी लाल गुरूजी के गरिमामई नेतृत्व मे प्रवक्ता रामकरण यादव,सोनू यादव सहित काफी संख्या मे उपस्थित समाज बंधुओ द्वारा उनका सम्मान किया गया।
प्रवक्ता रामकरण यादव ने बताया कि करतारसिंह भगौर न केवल शिक्षण सेवा बल्कि ज्योतिषाचार्य मे भी जनता की सेवा करते रहे हैं।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद